डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के प्रति अमित शाह ने लोकसभा में दिया था विवादित बयान
डीएनबी भारत डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल की नालंदा इकाई ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बिहार शरीफ के हॉस्पिटल मोड पर राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।
यह विरोध प्रदर्शन उनके द्वारा संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में दिए गए कथित बयान को लेकर किया गया। राजद के युवा जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने इस मौके पर कहा, “अमित शाह का बयान भारतीय संविधान और बाबा साहब के आदर्शों के खिलाफ है।
इससे देश के दलित और पिछड़े समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हैं।” इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।
डीएनबी भारत डेस्क