घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खाजहांपुर पंचायत की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों ने मामूली बात को लेकर एक यूट्यूबर को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खाजहांपुर पंचायत की है। प्रीत पक्ष के द्वारा मुखिया पति पर दबंगई एवं मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
तस्वीरों में दिख रहा मारपीट का यह वीडियो चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खाजहापुर से सामने आई है । जहां यूट्यूबर प्रिंस कुमार ने वर्तमान मुखिया रेखा देवी के पति प्रमोद महतो पर एवं उनके गुर्गों पर मारपीट का आरोप लगाया है। यूट्यूबर प्रिंस कुमार का कहना है कि उसका अपने चाचा के साथ मामूली विवाद चल रहा था और चाचा के द्वारा भू माफियाओं से मिलकर उसके जमीन की मिट्टी काटी जा रही थी । जिसका वह विरोध कर रहा था । साथ ही साथ प्रिंस कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में विकास की योजनाओं में अनियमितता को लेकर उसने कई बार आवाज उठाई थी।
जिसको लेकर मुखिया पति प्रमोद महतो के द्वारा लगातार उसे धमकी दी जा रही थी। बुधवार को मुखिया पति प्रमोद महतो अचानक अपने चार-पांच लठैतो के साथ उसके घर पर आ धमका और पहले प्रिंस कुमार की पिटाई शुरू कर दी । बाद में जब उसे बचाने के लिए उसके परिजन दौड़े तो आरोपियों ने प्रिंस कुमार के पिता गणेश शाह, माता रेखा देवी, एवं भाई प्रीतम को भी पीट कर घायल कर दिया।
बाद में स्थानीय लोगों ने उसे चेड़िया बरियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से सभी पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है की मुखिया की दबंगई के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे कि आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने जांच के साथ-साथ न्याय की गुहार लगाई है।
डीएनबी भारत डेस्क