डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-उत्तराखंड की राजधानी हरिद्वार में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाली 38 वीं नेशनल गेम्स में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल अंतरराष्ट्रीय केटेगरी के रेफरी के रूप में कबड्डी मैचों का संचालन करेंगे।

उक्त जानकारी बेगूसराय जिला कबड्डी संघ सचिव सरोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि श्याम नंदन सिंह पन्नालाल कई अंतरराष्ट्रीय मैच सहित राष्ट्रीय स्तर के मैच में निर्णायक की भूमिका अदा कर चुके हैं।
उनके चयन पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, एसपी मनीष, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, संजय कुमार सिंह, राजकुमार सिंह राजू, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ लाल बाबू, राजीव कुमार, संतोष कुमार, रविशंकर, नंदन कुमार, पुलकित कुमार, रुपेश कुमार सहित अन्य खेलप्रेमियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट