सुहागिन महिलाओं ने धूमधाम से मनाया करवाचौथ का व्रत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

कार्तिक कृष्ण पक्ष चौठ को सुहागिन महिलाओं के द्वारा मनाएं जाने वाली करवाचौथ व्रत को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत के महिलाओं ने श्रर्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया।

सुहागिन महिलाओं ने धूमधाम से मनाया करवाचौथ का व्रत 2उक्त पंचायतों के महिलाओं ने बताया कि यह पर्व पति के दिर्घायु होने और अछून सुहाग की कामना से निर्जला व्रत रखकर किया जाता है। चांद के उगते हीं पुजा विधि संम्पन्न कर पती के हाथों से पानी पिला कर व्रत को पारण किया जाता है।इस दिन महिलाओं को चाहिए कि अपने अपने पति को खुस रखें।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लब झा की रिपोर्ट

Share This Article