नालंदा: महावीर स्वामी की जन्मभूमि कुंडलपुर में श्रद्धा-भक्ति के साथ निकली भव्य रथ यात्रा

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

महावीर स्वामी की जन्मभूमि कुंडलपुर में महावीर जयंती का पर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। गुरुवार की सुबह पवित्र वातावरण में जैसे ही घड़ी ने सात बजाए, संत रविन्द्र कृति जी महाराज ने विधिवत रूप से धर्म ध्वजा फहराकर पर्व का शुभारंभ किया। इसके साथ ही कुंडलपुर की गलियों में भव्य रथ यात्रा की शुरुआत हुई।

नालंदा: महावीर स्वामी की जन्मभूमि कुंडलपुर में श्रद्धा-भक्ति के साथ निकली भव्य रथ  यात्रा 2सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्वेत वस्त्र धारण कर हाथों में जयकारों की तख्तियाँ और ध्वज लिए हुए रथ यात्रा में भाग लिया। रथ यात्रा कुंडलपुर के ऐतिहासिक महावीर मंदिर से प्रारंभ होकर प्राचीन नालंदा खंडहर तक गई। पूरे मार्ग में ‘वीर वंदना’ के भजन गूंजते रहे और श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर भगवान महावीर के रथ का स्वागत किया।

नालंदा: महावीर स्वामी की जन्मभूमि कुंडलपुर में श्रद्धा-भक्ति के साथ निकली भव्य रथ  यात्रा 3इस अवसर पर रविन्द्र कृति जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज से 2624 वर्ष पूर्व, त्रिकालदर्शी तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म इसी पावन भूमि कुंडलपुर में हुआ था। उन्होंने सत्य, अहिंसा और तपस्या के मार्ग पर चलकर संपूर्ण मानवता को मोक्ष का संदेश दिया।

Share This Article