बदमाशों ने घर के अंदर तोडफोड भी किया. विरोध करने पर महिला और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी किया दुर्व्यवहार,घटना मुफस्सिल थानाक्षेत्र के घर्मपुर चकनूर मोहल्ला वार्ड 06 की है।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के घर्मपुर चकनूर मोहल्ला वार्ड 06 में असमाजिक प्रवृति के कुछ लोगों ने घर के अंदर घुसकर गृहस्वामी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने घर के अंदर तोडफोड भी किया. विरोध करने पर महिला और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.
शोर शराबे की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हुए। इससे पहले बदमाश वहां से भाग निकला. सूचना पर स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जख्मी की पहचान 65 वर्षीय मोहम्मद तस्लीम के रूप में हुई है, जो घर्मपुर चकनूर मोहल्ला के वार्ड 06 के रहने वाले है.
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट