बेगूसराय में अपराधियों का खौफ! युवक की हत्या कर शव को पेड़ से टांगा, इलाके में फैली सनसनी

DNB Bharat Desk

बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतक की पहचान चक मुजफ्फरा गांव निवासी ललन पासवान के पुत्र निकेश कुमार के रूप में हुई है।

- Sponsored Ads-

परिजनों के मुताबिक निकेश कुमार सुबह घर से रोज़ की तरह काम पर निकले थे। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक पेड़ से लटका शव देखा और पहचान होने पर इसकी सूचना परिवार वालों को दी।परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो निकेश का शव देखकर सन्न रह गए। परिवार का आरोप है कि अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से निकेश की हत्या की और उसे पेड़ से टांगकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

बेगूसराय में अपराधियों का खौफ! युवक की हत्या कर शव को पेड़ से टांगा, इलाके में फैली सनसनी 2परिजनों का कहना है कि निकेश शांत स्वभाव और मिलनसार युवक था, जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था, ऐसे में आत्महत्या की बात बिल्कुल संदिग्ध है।सूचना मिलते ही नावकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपों की जांच में जुटी हुई है।घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

Share This Article