नालंदा में हैवानियत: चोरी के आरोप में भाई-बहन को बनाया बंधक, गर्म लोहे से दागने के बाद जख्मों पर छिड़का नमक

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो नाबालिग भाई-बहन के साथ हैवानियत की हद पार कर दी गई। बिहार थाना क्षेत्र में 70 हजार रुपये चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को नशेड़ी  ने घर में दो दिनों तक बंद कर बेरहमी से मारपीट की और उनके साथ गलत काम भी किया।

 घटना के अनुसार, आरोपियों ने धारदार हथियार से दोनों नाबालिगों के हाथ काट दिए और उन्हें जलाया भी। इतना ही नहीं, उनके हाथ की उंगलियों को भी जलाया गया और जलाए गए जगह पर नमक डाला गया। लोहे को गर्म कर उंगलियां भी दागी गईं, जो हैवानियत का एक और उदाहरण है।

नालंदा में हैवानियत: चोरी के आरोप में भाई-बहन को बनाया बंधक, गर्म लोहे से दागने के बाद जख्मों पर छिड़का नमक 2 एक राहगीर ने डायल 112 को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को मुक्त कराया और उन्हें इलाज के लिए मॉडल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

Share This Article