डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे एक कलयुगी देवरानी और उसके बच्चो के द्वारा अपनी ही गोतनी की बेबजह पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है । घटना मे गोतनी बुरी तरीके से घायल हो गई है। बताया जाता है की गोतनी के द्वारा अक्सर सास और बहु की पिटाई की जाती है। मारपीट मामले का वीडियो सामने आया है जिसमें एक गोतनी अपने बच्चों के साथ मिलकर अपनी ही गोतनी की पिटाई कर रही है।घायल महिला का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे चल रहा है।

घटना लाखो थाना क्षेत्र के नवटोलिया धबौली गावं की है।घायल की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के नवटोलिया धबौली के रहने वाले संजीब राम की पत्नी रेणु देवी के रूप मे हुई है। इस संबंध मे घायल रेणु देवी और उसके पति ने बताया की उनकी भाभी और बच्चो के द्वारा अक्सर बेबजह पिटाई की जाती है। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चूका है और पंचयात द्वारा भी कागजात बना हुआ है बाबजूद इसके वो लोग मारपीट की घटना को अंजाम देते रहते है।
पति संजीब राम ने बताया की उनकी भाभी और भाई से उन लोगो का किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। बाबजूद इसके उनलोगो के द्वारा उनकी माँ और उसकी पत्नी की पिटाई की जाती है। रेणु देवी ने बताया की पड़ोस के कुछ लोगो से उनका झगड़ा हो रहा था तभी उनकी गोतनी और बेटी द्वारा उसकी पिटाई की जाने लगी। इस पूरी घटना मे उनका भाई भी अपनी पत्नी का
डीएनबी भारत डेस्क