डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के प्रांगण में शनिवार को मुचकंद मेधा सम्मान खोज प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया गया। दिनकर पुस्तकालय के तत्वावधान में आयोजित इस परीक्षा में इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में 50 अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछा गया। परीक्षा में दिनकर प्लस टू स्कूल की छात्रा श्रेया कुमारी ने 42 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। श्रेया को 27 जुलाई 2025 रविवार को आयोजित मुचकुंद जयंती पर मेधा सम्मान आगत अतिथियों के हाथों दिया जाएगा।

इस सम्मान में 5 हजार रुपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। विदित हो कि मुचकुंद जयंती समारोह का आयोजन दिनकर प्लस टू स्कूल सिमरिया के प्रांगण में आज आयोजित है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, जिला साक्षरता समिति के सचिव एस एन आजाद, बीडीओ अनुरंजन कुमार, आकाश गंगा रंग चौपाल एसोशिएशन के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार समेत कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे।

प्रतियोगिता परीक्षा के संचालन में दिनकर स्मृति विकास समिति के कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, दिनकर पुस्तकालय के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, सचिव संजीव फिरोज, लक्ष्मणदेव कुमार, प्रवीण प्रियदर्शी, जितेन्द्र झा, मनीष कुमार, राधे कुमार, गुलशन कुमार आदि ने सहयोग किया। परीक्षा में ललिता कुमारी, कुश कुमार, रजनीश कुमार, धर्मवीर कुमार, रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, अमृत राज, खुशी कुमारी, सोनाली कुमारी आदि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट