डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का भव्य उदघाटन शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में किया गया।

उद्घाटन के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा मनोज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, काउंसलर किरण कुमारी, जीएनएम विभा भारती, सुमन कुमारी, बबीता कुमारी, रेखा कुमारी, बीएमईए प्रियदर्शी अनुराग,कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार, भूषण कुमार, सोनू कुमार, अनुसेवक धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इस दौरान 16 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन शल्य चिकित्सक डा स्निग्धा कुमारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलेगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट