पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर कन्या बिहार प्रतिभा खोज “मशाल” 2024 के तहत खेल सप्ताह का हुआ आयोजन

DNB BHARAT DESK

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर में राज्य खेल प्रधिकरण शिक्षा विभाग बिहार सरकार तथा बिहार शिक्षा परियोजना बिहार के तत्वाधान में बिहार प्रतिभा खोज “मशाल” 2024 के अन्तर्गत खेल सप्ताह का आरम्भ किया गया।

- Sponsored Ads-

उक्त अवसर पर उपस्थित उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार साह ने बताया कि 2 से 9 जनवरी तक  विद्यालय स्तर पर खेल की विभिन्न  विधाओ जैसे फुटबॉल , साईकलिंग, वॉलीबॉल, दौड़, हाई जंप, कबड्डी, थ्रो बॉल का आयोजन किया जायेगा । इन खेलो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को अगले संकुल  स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर कन्या बिहार प्रतिभा खोज "मशाल" 2024 के तहत खेल सप्ताह का हुआ आयोजन 2खेल सप्ताह के अन्तर्गत भाग लेने वाले सभी बच्चों का बैटरी टेस्ट कराया गया।इसके अलावा नामित खेल शिक्षक प्रदीप कुमार, कैशव कुमार तथा कम्पयुटर शिक्षक, प्रतीक  कुमार और अनील कुमार के द्वारा विभिन्न खेल विद्याओं की तकनीकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Share This Article