पीड़ित समेत अन्य दुकानदार हुए आक्रोशित ।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार में रविवार की दोपहर मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने एक पूजा सामग्री की दुकान पर तोड़फोड़ कर दिया, जिससे पीड़ित समेत अन्य दुकानदार आक्रोशित हो गये।
तत्काल घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीओ दिलीप कुमार व एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामला को शांत कराया।
इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया गया है कि जुलूस रामनगर की तरफ से आया था और पीड़ित दुकानदार भी रामनगर की तरफ का ही रहने वाला है। जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने दुकान के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया।
आरोपी की पहचान कर ली गयी है, उसपर कारवाई की जाएगी। वहीं क्षतिग्रस्त सामान का आकलन किया जा रहा है, पीड़ित दुकानदार को क्षतिपूर्ति दिया जाएगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट