बछवाड़ा बाजार में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखो का मोबाइल समेत नगद लेकर हुआ फरार, आक्रोशित दुकानदारों ने किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक इन दिनों चरम पर है और ग्रामीण के साथ-साथ बछवाड़ा बाजार के दुकानदार भी लगातार इसके शिकार हो रहे हैं । इसी कड़ी में बीती रात भी चोरों ने अंकुश पे फोन नामक एक दुकान में तकरीबन 10 लाख से अधिक के मोबाइल की चोरी की साथ ही साथ चालीस हजार नगद भी निकाल लिया।

- Sponsored Ads-

दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि बीती रात वह अपने दुकान को बंद करके घर गए थे और जब सुबह अपने दुकान को खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पीछे से सीमेंट चादर की छत को चोरों ने काट दिया था और बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है । स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि पिछले एक महीने में तकरीबन एक दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की घटना हुई है।

बछवाड़ा बाजार में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखो का मोबाइल समेत नगद लेकर हुआ फरार, आक्रोशित दुकानदारों ने किया सड़क जाम 2बावजूद इसके प्रशासन हाथ पर हाथ देकर बैठी है । सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इससे चोरों का मनोबल चरम पर है और लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है । आक्रोशित लोगों ने बछवारा समसा पथ को भी जामकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article