इस्लामपुर थाना क्षेत्र की घटना
लूटपाट एवं महिला के साथ हुए गैंग रेप मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस पर हुई रोड़ेबाजी,चोर चोर कहकर किया हमला

डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के नहर के पास रविवार देर संध्या एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी। पीड़िता अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी, जब अपराधियों ने उन्हें रोककर लूटपाट और मारपीट की विरोध करने पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्ण और इस्लामपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और घायल दंपति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।
घटना के अनुसार, पीड़ित दंपति एकंगरसराय स्थित अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। रास्ते में सुनसान इलाके में बाइक सवार दो अपराधियों ने जबरन उन्हें रोका और मारपीट कर 50,000 रुपये नकद, गले की हनुमान जी की मूर्ति, तथा महिला के आभूषण और मंगलसूत्र लूट लिए। जब महिला ने विरोध किया, तो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसके साथ मारपीट की और सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना के बाद दंपति के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक अपराधी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार आरोपी की पहचान शोभा बिगहा निवासी कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी के रूप में की है।
वहीं पुलिस को दूसरे आरोपी सौदागर बिंद की औग़ांरी थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव में बबलू और रंजीत के घर आरोपी सौदागर बिंद के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद इस्लामपुर,औग़ांरी थाना छापेमारी के लिए जहानपुर गांव पहुंची। इसी दौरान ग्रामीण चोर चोर कहकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी को चोटे आई है।
डीएनबी भारत डेस्क