शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक पहुंचे नूरसराय प्रखंड,प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कहा कि किसी भी विद्यालय में छात्र अब जमीन पर बैठकर पठन पाठन का कार्य नहीं करेंगे। छात्रों के बैठने के लिए विद्यालयो में बेंच – डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचना का काम तेजी से हो रहा है।

- Sponsored Ads-

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक पहुंचे नूरसराय प्रखंड,प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत 2शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक नालंदा जिला के नूरसराय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में पास करेंगे तो वह विशिष्ट शिक्षक बनेगे और  परीक्षा नहीं देंगे तो वे नियोजित शिक्षक ही बरकरार रहेंगे।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक पहुंचे नूरसराय प्रखंड,प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत 3उन्होंने डीएलएड के छात्रों से कहा कि हर साल बीपीएससी के माध्यम से पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की बहाली की जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 100 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। हर सप्ताह बिहार में 20 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है जो आगे चलकर 30 हजार शिक्षकों को शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक पहुंचे नूरसराय प्रखंड,प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत 4उन्होंने कहा कि बिहार के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में  छात्रों का 75 प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति पर जोर दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को विद्यालय आने के लिए हर तरीके से प्रोत्साहित करने का काम कर रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article