हम धरती पुत्र बिहारी है – शंभू शिखर, होली मिलन समारोह में हंसी का उड़ा फब्बारा
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में भगवान और शराब एक जैसे हैं। उपलब्ध होते हैं लेकिन दिखते नहीं है। दूसरे को पता नहीं बताता है।जिसको भगवान का दर्शन हो जाता है वो दूसरों को पता नहीं बताता है। उक्त काव्य रचना का पाठ सोमवार की शाम महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीहट के मैदान में समाजसेवी सह भाजपा नेता अमीत सिंह के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय कवि शंभू शिखर ने कहा। इसके अलावा होकर मस्त मलंगी खा लो भंग की गोली रसिया, शंभू के संग हंसों हंसाओ खेलों होली रसिया।
हम धरती पुत्र बिहारी है कविता फर पर खूब वाहवाही बटोरी। वही कवि प्रफुल्ल मिश्र ने कविता पाठ करते हुए कहा जरुर नहीं कि सब कुछ स्कूल से सीखें, कुछ चीजें बुजुर्गों से और अपनी भूल से सीखें।इस दौरान कविता पाठ प्रसिद्ध कवि डा सच्चिदानंद पाठक ने हास्य व्यंग की कविता से सबको लोटपोट कर दिया। कविता पाठ कवि केशव प्रभाकर, राजकुमार भारती, नैना साहू, शेफालिका झा, रामकृष्ण सहित अन्य ने कविता पाठ किया। कवि सम्मेलन में देर शाम तक कवियों द्वारा हंसी का उड़ा फब्बारा। होली मिलन समारोह का मंच संचालन डा कुंदन कुमार ने किया।
जबकि विराट कवि सम्मेलन का संचालन कवि प्रफुल्ल मिश्र ने किया।इस अवसर पर भाजपा नेता अमित सिंह ने आगत कवियों, अतिथियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान आगत अतिथियों का स्वागत वार्ड प्रतिनिधि सह शिक्षक दिलिप कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बीहट एवं दिनकर की धरती पर अंतरराष्ट्रीय कवि शंभू शिखर सहित अन्य कवियों का बीहट की ओर से स्वागत है। वहीं समाजसेवी प्रभाकर राय ने भी होली मिलन समारोह के दौरान कवि सम्मेलन को ऐतिहासिक बताया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता अमित सिंह ने किया।
उन्होंने कहा होली मिलन समारोह के द्वारा समाज में एक दूसरे से मिलने जुलने और आपसी सौहार्द बनाए रखने का बेहतर माध्यम है। मौके पर पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, जदयू महासचिव अरुण कुमार गांधी, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रियम कुमार, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, गणेश गौरव, नंदकिशोर सिंह, रामनारायण सिंह, पियूष कुमार,नप बीहट के वार्ड पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि सहित साइकिल पे संडे टीम के सदस्य मौजूद थे।आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के कलाकार बलिराम, आनंद कुमार सहित अन्य के द्वारा होली गीत प्रस्तुत किया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट