समस्तीपुर: ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्री बीमार होने पर ऑन ड्यूटी आरपीएफ ने डॉक्टर बुलाकर बीमार यात्री का कराया इलाज

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर/ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ कांस्टेबल अवधेश कुमार झा सूचना दी है की एक यात्री गाड़ी संख्या 55 122 मैं इंजन से पांचवा बोगी में  बीमार अवस्था में पाड़ा है इलाज की अवशयकता है  सूचना प्राप्ति के उपरांत पर ऑन ड्यूटी टीसी को डॉक्टर बुलाने हेतू सूचना दिया गया

- Sponsored Ads-

तथा जीआरपी के सहायक अपनिरीक्षक धुरअंधार सिंह को सूचना दिया गया सूचना पाकर जीआरपी समस्तीपुर के डी सिंह तथा रेलवे के डॉक्टर साथ स्टाफ मौके पर पहुंचे तथा आरपीएफ के अजीत कुमार सहयोग किया उसका प्राथमिक उपचार कर उस बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर एम्बुलेंस से जीआरपी के पीटीसी नीराज कुमार के साथ भेज दिया

समस्तीपुर: ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्री बीमार होने पर ऑन ड्यूटी आरपीएफ ने डॉक्टर बुलाकर बीमार यात्री का कराया इलाज 2बेहोश व्यक्ति का नाम वीर बहादुर प्रसाद उम्र 58 वर्ष पुत्र स्व रामचंद्र प्रसाद पोस्ट ऑफिस दरौंदा  महाराजगंज पूर्वी हटसर सिवान बिहार उनके ई कार्ड से पता चला उनके डायरी में अंकित नंबर से उनके घर को सुचित कर दिया गया है उनके घर से उनका पुत्र शैलेश कुमार सड़क मार्ग से समस्तीपुर के लिए प्रस्थान कर गए

Share This Article