डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर/ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ कांस्टेबल अवधेश कुमार झा सूचना दी है की एक यात्री गाड़ी संख्या 55 122 मैं इंजन से पांचवा बोगी में बीमार अवस्था में पाड़ा है इलाज की अवशयकता है सूचना प्राप्ति के उपरांत पर ऑन ड्यूटी टीसी को डॉक्टर बुलाने हेतू सूचना दिया गया

तथा जीआरपी के सहायक अपनिरीक्षक धुरअंधार सिंह को सूचना दिया गया सूचना पाकर जीआरपी समस्तीपुर के डी सिंह तथा रेलवे के डॉक्टर साथ स्टाफ मौके पर पहुंचे तथा आरपीएफ के अजीत कुमार सहयोग किया उसका प्राथमिक उपचार कर उस बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर एम्बुलेंस से जीआरपी के पीटीसी नीराज कुमार के साथ भेज दिया
बेहोश व्यक्ति का नाम वीर बहादुर प्रसाद उम्र 58 वर्ष पुत्र स्व रामचंद्र प्रसाद पोस्ट ऑफिस दरौंदा महाराजगंज पूर्वी हटसर सिवान बिहार उनके ई कार्ड से पता चला उनके डायरी में अंकित नंबर से उनके घर को सुचित कर दिया गया है उनके घर से उनका पुत्र शैलेश कुमार सड़क मार्ग से समस्तीपुर के लिए प्रस्थान कर गए
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट