अब इमली चौक और दूधपुरा होकर गुजरेंगी गाड़ियां, 53A फाटक पर ROB निर्माण को लेकर नया प्लान जारी, समस्तीपुर-पूसा के बीच सफर हुआ थोड़ा लंबा, बस-ट्रक और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग रास्ते तय
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिलान्तर्गत समस्तीपुर-पूसा पथ एवं समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-53A (रेलवे कि0मी0 35/16-18) के बदले आर०ओ०बी० एवं पहुँच पथ निर्माण कार्य हेतु यातायात के वैकल्पिक मार्ग की स्वीकृति हेतु स्थल निरीक्षण

समस्तीपुर जिलान्तर्गत समस्तीपुर-पूसा पथ एवं समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-53A (रलवे कि०मी० 35/16-18) के बदले आर०ओ०बी० एवं पहुँच पथ निर्माण कार्य हेतु यातायात के वैकल्पिक मार्ग के चयन हेतु स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षणोपरान्त निम्नलिखित वैकल्पिक मार्गो का चयन किया गया है।
(1) पूसा के तरफ से आने वाले व जाने वाले बड़े वाहन (बस, ट्रक आदि) इमली चौक से सुभाष चौक (मार्ग की चौड़ाई 5.5 मी०) वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर सकते है।
(
2) पूसा के तरफ से आने वाले छोटे वाहन (02 पहिया, 04 पहिया) गुरगुरी चौक से शंभू पट्टी चौक तथा पूसा की तरफ जाने वाले छोटे वाहन (02 पहिया, 04 पहिया) जेल चौक से गुरगुरी चौक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर सकते है। (मार्ग की चौड़ाई-3.50 मीटर)।
(3) पूसा से आने वाले छोटे वाहन (02 पहिया, 04 पहिया) L.C No. 55C होते हुए दूधपुरा चौक से समस्तीपुर शहर में प्रवेश कर सकते है। यह मार्ग ONE-WAY रहेगा। (मार्ग की चौड़ाई-3.0 मीटर)।
(4) समस्तीपुर से पूसा की तरफ जाने वाले छोटे वाहन (02 पहिया, 04 पहिया) धर्मपुर चौक से L.C No. 54C होते हुए पूसा की तरफ प्रस्थान करेंगे। यह मार्ग ONE-WAY रहेगा। (मार्ग की चौड़ाई-3.0 मीटर)।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट