बछवाड़ा के सूरो गांव में इफको द्वारा किसान गोष्ठी व कम्बल वितरण समारोह का आयोजन

DNB Bharat Desk

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव में बुधवार को सहकारी संस्थान इफको के नेतृत्व में किसानों के बीच गोष्ठी सह कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इफको के सौजन्य से 147 गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सहकारी संस्था इफको के राज्य स्तरीय कृषि विशेषज्ञ अवधेश प्रसाद सिंह, अतिथि इफको के जिला प्रबंधक मोहित कुमार,सचिव सत्येन्द्र शर्मा मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के बीच रसायनिक खाद की आपूर्ति की जा रही है। सरकार का लक्ष्य है किसान समृद्ध हो, तभी देश का विकास संभव है। भारत देश एक कृषि प्रधान देश है, जिसका 55 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर करते हैं।

बछवाड़ा के सूरो गांव में इफको द्वारा किसान गोष्ठी व कम्बल वितरण समारोह का आयोजन 2उनका जीविका खेती पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर किसानों के बीच उत्तम गुणवत्ता के बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाता है। जिससे किसानों को कम खर्च में अधिक मुनाफा हो सके। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा 147 गरीब महिला व बुजुर्ग के बीच कम्बल का वितरण किया।

बछवाड़ा के सूरो गांव में इफको द्वारा किसान गोष्ठी व कम्बल वितरण समारोह का आयोजन 3वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि इफको देश के शीर्ष सहकारी संस्थाओं में से एक है, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब लोगों के बीच सहकारी संस्थान के सौजन्य से कम्बल वितरण समारोह आयोजित की गयी। वही एआईडीए के जिला प्रबंधक ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म अन्य व वस्त्र दान है। लोगों को अपने क्षमता के अनुसार दान करना चाहिए। मौके पर मिथलेश सिंह,राम प्रवेश सिंह,शिव बालक सिंह,नवीन कुमार सिंह उर्फ पिकूं,अमर कुमार सिंह,पंकज सिंह,पारस नाथ राय,सीताराम राय समेत अन्य किसान मौजूद थे।

Share This Article