बेगूसराय एसपी कार्यालय से रजिस्ट्री कार्यालय तक सड़क जर्जर, कभी भी हो सकता है वाहन चालक के साथ हादसा

DNB Bharat Desk

बेगूसराय की सड़को पर अगर आप अपनी गाड़ी सरपट दौड़ा रहे है तो साबधान हो जाए। पता नहीं कब चलते चलते आपकी गाडी  गड्ढे में समा जाए और आपकी जान पर खतरा बन जाए किसी को नहीं पता। कुछ ऐसा ही हाल शुक्रवार को बेगूसराय मे एसपी ऑफिस और रजिस्ट्री ऑफिस के बीच देखने को मिली जब एक स्कार्पिओ का बाया चक्का चलते चलते गड्ढे मे समा गई और उसपर सवार लोगो की जान बच गई। बाद मे दर्जनों लोगो के सहयोग से गाड़ी को बाहर निकाला गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय एसपी कार्यालय से रजिस्ट्री कार्यालय तक सड़क जर्जर, कभी भी हो सकता है वाहन चालक के साथ हादसा 2बताते चले की हाल ही मे एसपी ऑफिस से हड़ताली चौक तक चमचमाती सड़क का निर्माण कराया गया। इस सड़क पर चलने वाले वाहन के मालिकों को लगा की अब उनकी गाड़ी इन सड़को पर सरपट दौड़ सकेगी। पर आज इस सड़क की गुणवत्ता उस समय सवालो के घेरे मे आ गई जब एक स्कार्पिओ चलते चलते  हिचकोले खा कर गड्ढे मे समा गई। इस नजारे को देखने वाले लोग अब तरह तरह की चर्चा कर रहे है। इस संबंध मे गाड़ी के मालिक मोनू कुमार ने बताया की वो अपनी गाड़ी से इस सड़क पर गुजर रहे थे। इसी दौरान वो अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा करने लगे  वैसे ही सड़क धंस गई और उनका गाड़ी का बाया चक्का गड्ढे मे चला गया।

बेगूसराय एसपी कार्यालय से रजिस्ट्री कार्यालय तक सड़क जर्जर, कभी भी हो सकता है वाहन चालक के साथ हादसा 3जिससे उसका गाड़ी छतीग्रस्त हो गया और उसकी गाड़ी का सीसा भी टूट गया। इस घटना मे उनकी जान किसी तरह बच गई।  इस दौरान वो दो घंटे तक मदद के लिए नगर निगम से संपर्क साधा पर कोई भी मदद के लिए नहीं आया बाद मे स्थानीय लोगो के सहयोग से गाड़ी की गड्ढे से बाहर निकाला जा सका। ड्राइवर ने बताया की ये सिर्फ यहाँ की समस्या नहीं है बल्कि पुरे नगर निगम क्षेत्र मे ऐसी ही समस्या बनी हुई है। नगर निगम क्षेत्र मे  बनी सड़क पर गाड़ी जहाँ तहां गड्ढे मे धंस जाती है।

बेगूसराय एसपी कार्यालय से रजिस्ट्री कार्यालय तक सड़क जर्जर, कभी भी हो सकता है वाहन चालक के साथ हादसा 4नगर निगम से संपर्क करने पर बताया गया की यह नगर निगम की सड़क नहीं है बल्कि बिहार सरकार के अधीन आने वाली आरसीडी विभाग की सड़क है। मोनू कुमार ने बताया की ये छोटी गाड़ी थी इस लिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अगर बड़ी गाड़ी के साथ ये दुर्घटना घटती तो कई लोगो की जान भी जा सकती थी। मैं जिलाधिकारी से मांग करता हूँ की सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जाँच की जाए।

Share This Article