राम उदगार महतो के खेत से खोदावंदपुर पंचायत की सीमान तक पुलिया सहित सड़क निर्माण का किया जा रहा है कार्य
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत फफौत पंचायत के वार्ड 13 स्थित राम उदगार महतो के खेत से खोदावंदपुर पंचायत की सीमान तक पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस ईट सोलिंग कार्य में घटिया किस्म की ईट का उपयोग किया जाता है, जिसके कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये। ग्रामीण लक्ष्मी महतो, रामबली महतो, कैलाश महतो, राजेन्द्र साह, अरविंद महतो, लोचन महतो, रामकुमार महतो, रामाकांत साह, रामप्रवेश महतो, रामाशीष महतो सहित अनेक लोगों ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य मालती देवी के सौजन्य से यह ईट सोलिंग कार्य किया जा रहा है, जिसमें सबसे घटिया किस्म के ईट का उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संवेदक के दस दिन पूर्व ही इस पथ में मिट्टीकरण किया गया और घटिया ईट से सोलिंग किया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने घटिया किस्म का ईट देख आक्रोशित हो गये तथा निर्माण कार्य को भी रोक दिया गया। ग्रामीण ने इस कच्ची सड़क में पहले बालू देखकर ईट सोलिंग करने तथा सोलिंग के बाद भी पथ के ऊपर से बालू और साइड में मिट्टी दिये जाने की मांग की गयी, परंतु संवेदक के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने संवेदक प्रतिनिधियों पर गाली-गलौज एवं मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
बताते चलें कि इस कार्य का योजना संख्या- 24-24, आइडी- आरसी/20764843 है, जबकि इसका प्राक्कलन राशि 07 लाख 99 हजार एक सौ रुपये, क्रियान्वयन एजेंसी- पंचायत समिति, मजदूरी- 05 लाख 08 हजार 05 सौ 17 रुपये, सामग्री- 02 लाख 90 हजार 05 सौ 83 रुपये, मजदूरी पुरुष – 80सीएफटी-245, मजदूरी महिला- 68सीएफटी- 245 लगे बोर्ड में अंकित है। भूमिदाता ने बताया कि आमजनों के सुविधा के लिए वेलोगों ने अपना कीमती जमीन सड़क बनाने के लिए दान में दिये दिये, लेकिन संवेदक के द्वारा इस पथ में घटिया ईट का उपयोग किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण चितिंत हैं। उन्होंने बताया कि यह सड़क लगभग दो माह में ही टुट कर ध्वस्त हो जायेगा, इसकी सारी जवाबदेही स्थानीय पदाधिकारियों की होगी।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट