कैमूर: मोहनिया के वीआईपी कॉलोनी जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसू , लोगो को आवागमन में हो रही है काफी परेशानी 

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

मोहनिया के वीआईपी कॉलोनी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।जब से वीआईपी कॉलोनी बसा उसके बाद आज तक सड़क नहीं बना।मोहनिया विधायक से गुहार के बाद एक योजना में डाला गया।योजना का नाम था डबल टॉवर से अशोक गुप्ता के मकान तक आधे सड़क निर्माण के बाद कार्य एजेंसी ने हाथ खड़े कर दिया जिसका नतीजा हुआ कि कॉलोनी में रहने वालों की आवागमन में परेशानी होने लगी।

कैमूर: मोहनिया के वीआईपी कॉलोनी जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसू , लोगो को आवागमन में हो रही है काफी परेशानी  2तब कॉलोनी के लोगो ने चंदा कर सड़क को आने जाने के लिए बनाया।मामला मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 15 का है जहाँ पूरी बरसात में लोगो को आवागमन में परेशानी होती है।विधायक से लेकर अधिकारी भी इनकी गुहार सुनने को तैयार नहीं।कारण है यह योजना में लागत 10 लाख आ रहा था तो विधायक ने 2 से 3 लाख तक एस्टीमेट बना कर कार्य कर छोड़ दी,

कैमूर: मोहनिया के वीआईपी कॉलोनी जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसू , लोगो को आवागमन में हो रही है काफी परेशानी  3जिसके बाद कॉलोनी के लोगो ने खुद चंदा कर सड़क पर इट माटी से सड़क तैयार किया जो आने जाने के लिए पर्याप्त नहीं है।अब हालात है कि नगरवासी अपने मकान का होल्डिंग टैक्स देते है पर न नगर पंचायत मोहनिया सुनने को तैयार है ना विधायक।जिससे नगरवासियों में काफी नाराजगी है।लोग आगामी विधानसभा चुनाव में बना रहे है चुनावी मुद्दा।

Share This Article