सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बैठक के तौर तरीकों पर उठाये गंभीर सवाल.प्रशासनिक कामकाज ठप करने का आरोप,
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों डॉ. संजय कुमार और रूबल रविदास द्वारा परिसदन में आयोजित बैठक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
नालंदा के जेडीयु सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बैठक की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे प्रशासनिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया और सीएम के गृह क्षेत्र नालंदा की छवि को ख़राब करने की बात कही.
सांसद ने आरोप लगाया कि सुबह से ही जिले के सभी विभागों और प्रखंडों के अधिकारियों को सर्किट हाउस मे बुलाकर पूरे दिन बेवजह खड़ा रखा गया, जिससे प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हुआ और आम लोगों के कार्य ठप रहे। उन्होंने इसे दबाव की राजनीति करार देते हुए आयोग के अध्यक्ष से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने कहा की एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारियो को बुलाकर बारी बारी से मिलना कही ना कही इसमें बसूली की बात को ओर इशारा करता है.वहीं आयोग सदस्य डॉ. संजय कुमार ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बैठक जिलाधिकारी के पत्र के आलोक में आयोग के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी।
उनोहने कहा की प्रोटोकॉल के तहत ही सभी अधिकारितो को बुलाकर उनके साथ समीक्षा की गयी है.सांसद साहब को शायद अक्ल की कमी है.हमारे योजनाओं की राशि को काटकर अन्य योजनाओं मे पैसे खर्च किये जा रहे है.हालांकि बैठक की व्यवस्था को लेकर उठे सवालों ने सियासी हलचल तेज कर दी है।
डीएनबी भारत डेस्क