कैमूर: किसान महासम्मेलन में ट्रैक्टर से बक्सर पहुंचे सांसद सुधाकर सिंह, राज्य व केन्द्र के खिलाफ जमकर बरसे

DNB Bharat Desk

कैमूर-इंट्रो-कैमूर जिले के रामपुर प्रखण्ड में आयोजित किसान महासम्मेलन में ट्रैक्टर से पहुँचे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह राजद समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।किसानों के समस्या को लेकर मंच पर खूब गरजे।बिहार में डबल इंजन की सरकार और केंद्र के मोदी सरकार पर जमकर बरसे।किसानों की समस्या पर किया चर्चा।दुर्गावती जलाशय परियोजना पर बोला कि जलाशय बने बरसो बीत गए पर आज तक नहरों में पानी नहीं छोड़ा जाता,क्योंकि उतना पानी के लिए नहर बना ही नहीं सभी व्यवस्था किया जाता तो कैमूर जिले के किसानों को पानी की समस्या नहीं होती।

- Sponsored Ads-

सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों से पैक्स के माध्यम से जो धान की खरीद होती है उसमें एक किविंटल पर 300 रुपया कमीशन लिया जाता है पर बिहार सरकार मौन है इसका साफ है कि सरकार के मिलीभगत से सारा खेल होता है।

कैमूर: किसान महासम्मेलन में ट्रैक्टर से बक्सर पहुंचे सांसद सुधाकर सिंह, राज्य व केन्द्र के खिलाफ जमकर बरसे 3बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का दावा विधानसभा चुनाव के बाद जदयू पार्टी बीजेपी में होगा विपय।लोगो को दिखाने के लिए भाजपा जदयू अलग अलग चुनाव लड़ेगी सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने के लिए ,अब जनता को विचार करना है कि वोट नीतीश के जदयू को दे रहे है कि भाजपा को।यह बाते किसान महासम्मेलन में खुली मंच से बोले।कैमूर जिले के रामपुर प्रखण्ड में आयोजित किसान महासम्मेलन में पहुँचे थे।सभा में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह खुद ट्रैक्टर चलते हुए पहुँचे तो समर्थकों ने ज़ोरदार स्वागत किया।किसानों के समस्या को लेकर बिहार और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे।सभा मे सुबोध महतो राष्ट्रीय प्रवक्ता,राजद प्रदेश युवा राजेश यादव,बिरेन्द्र कुशवाहा सहित कई राजद नेता शामिल हुए।

Share This Article