डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक पीके चौधरी रेसुब स्टाफ व अपराध आसूचना शाखा समस्तीपुर के सहायक उप निरीक्षक आकाश रंजन कुमार साथ स्टाफ एवं सदर उत्पाद थाना समस्तीपुर के संयुक्त टीम द्वारा समस्तीपुर स्टेशन में अपराधिक गतिविधि निगरानी के क्रम में प्लेटफार्म संख्या 02 बरौनी छोर FOB के नीचे लावारिस हालत में पड़ा हुआ 02 बोरा, 01 कार्टून एवं 01 चादर में रखा हुआ कुछ समान पाया जिसके आस पास कोई व्यक्ति नजर नहीं आया जिसका संयुक्त टीम द्वारा कुछ समय तक निगरानी किया गया एवं आस पास के लोगों से पुछ ताछ करने पर किसी ने भी उक्त सामान के स्वामित्व का दावा नहीं किया।

बाद उपरोक्त बोरा, कार्टून व चादर को मौके पर ही मौजूद गवाहों के समक्ष खोलकर देखने पर (01) एक सफेद रंग के बोरा में रखे कार्टून में Royal Stag superior Whisky, 750 ml batch No. RSS 065, 12.06.25 for sale in Punjab Only अंकित का सोलह (16) अदद , 375 ml का 01(एक) अदद बैच संख्या 0064, दिनांक 07.05.25 (02) पीले रंग के बोरा में रखे कार्टून में Royal Challenge Fine reserve whisky 750 ml batch no. 24/L -17 Dt 23.05.25 for sale in Haryana only अंकित का 12(बारह) अदद (03) एक कार्टून में Blenders Pride ultra premium whisky 750 ml batch no. 0025 dt 13.05.25 for sale in Haryana only अंकित का 10(दस) अदद (04) उजले चादर में बंधा हुआ sale in Haryana only अंकित Officers Choice Blue green whisky 750 ml batch no. 099 L -3 dt 10.04.25 का 02(दो) अदद, batch no. 093 L -3 dt 19.03.25 का 01(एक) अदद तथा
Master blenders Signature whisky 750 ml batch no. 03/L -1 dt 19.05.2025 for sale in Haryana only अंकित का 01(एक) अदद अवैध अंग्रेजी शराब का बोतल जप्ती सूची तैयार कर कुल 43 अदद बोतल तथा कुल मात्रा 31.875 लीटर को समय 22:20 बजे तक जब्त कर वास्ते अग्रिम कारवाई हेतु सदर उत्पाद थाना समस्तीपुर ले जाया गया जहा उत्पाद थाना द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 177/2025, दिनांक 01.07.2025 अन्तर्गत धारा 30(A) बिहार मद्य निषेध संशोधित 2018 पंजीकृत कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। जप्त उपरोक्त कुल 43 अदद अंग्रेजी शराब की बोतल, कुल मात्रा 31.875 लीटर का कुल अनुमानित कीमत 30754/ रुपए आंका गया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट