गिरिराज सिंह को बेगूसराय की जनता ने काम करने के लिए चुना है ना की राहुल गाँधी कौन का कलर का टी शर्ट पहना है ये बताने के लिए – कन्हैया कुमार

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई गंभीर मुद्दों पर बातचीत की और उन्होंने कहाँ की बिहार और यूपी में सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है। बिहार में सूखा नशा का प्रचलन बढ़ा है।

हर एक घंटे में महिलाओ के साथ बलात्कार की घटना घट रही है। बिहार में न शिक्षा है, न रोजगार है ना स्वाथ्य की समुचित व्यवस्था है और अपराध की घटना में बृद्धि हुई है। विधान कन्हैया कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह को बेगूसराय की जनता ने काम करने के लिए चुना है ना की राहुल गाँधी कौन का कलर का टी शर्ट पहना है। गिरिराज सिंह बुजुर्ग हो गए है हम उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है।

गिरिराज सिंह को बेगूसराय की जनता ने काम करने के लिए चुना है ना की राहुल गाँधी कौन का कलर का टी शर्ट पहना है ये बताने के लिए - कन्हैया कुमार 2वही जदयू के बयान पर कन्हैया कुमार ने कहाँ की राहुल गाँधी आधे घंटे के लिए ही सही बिहार आये जदयू के लोग पंद्रह मिनट के लिए  इस यात्रा में शामिल हो जाये। क्युकी इस सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा पलायन हुआ है। कन्हैया कुमार ने बिहार से पलायन बढ़ा है अपराध बढ़ा है सूखा नशा का प्रचलन बढ़ा है जो काफी चिंता का बिषय है।

Share This Article