इसमे 12 दिन और 11 रात का पैकेज है जो एसी बोगी में 38 हजार 510 और स्लीपर क्लास के लिए 22 हजार 310 किराया तय किया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: रेलवे ने देश मे पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से उत्तर भारत के लोगो को दक्षिण भारत की यात्रा कराने के लिए समस्तीपुर मंडल के बेतिया से 27 मार्च को भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने समस्तीपुर मे मीडिया को बताया कि यह ट्रेन 27 मार्च को समस्तीपुर रेलमंडल के बेतिया से रवाना होगी जो दक्षिण भारत के ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ ही कई तीर्थस्थल का दौरा करेगी।
इसमे 12 दिन और 11 रात का पैकेज है जो एसी बोगी में 38 हजार 510 और स्लीपर क्लास के लिए 22 हजार 310 किराया तय किया गया है।इस दौरान ट्रेन के अलावे होटल में ठहरने खाने घूमने की सभी व्यवस्था भी आईआरसीटीसी ही कराएगी। में श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई भी खर्च अलग से नही करना है।
तीर्थ में तिरुपति बालाजी,रामेश्वरम,मदुरई, कन्याकुमारी,मल्लिकार्जुन के ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा।सुरक्षा के भी पूरी तरह इंतजाम किए जाएंगे।हर बोगी में एक एटेंडेंट रहेगा साथ ही ट्रेन के पेंट्रीकार से ही गर्मागर्म खाना बनाकर दिया जाएगा। पूरी यात्रा के दौरान भक्तिमय माहौल बनाने की पूरी व्यवस्था भी रेलवे की तरफ से ही की गई है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट