बीस सूत्री सदस्यों ने की समीक्षा बैठक, पिछले बैठक में दिए गए प्रस्ताव पर कार्य न होने से जताया क्षोभ

DNB Bharat Desk

.

भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष के कार्यालय में गुरुवार को बीस सूत्री के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष हेमंत चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  इस बैठक में पिछले दिनों पंचायत समिति भवन के सभागार में आयोजित बीस सुत्री की बैठक में सदस्यों द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर पदाधिकारियों द्वारा किए गए अमल की समीक्षा की गई।

पिछले बैठक में सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के कार्यालय में प्रथम प्रमुख से लेकर अबतक बने प्रमुख तथा उनका कार्यकाल का बोर्ड लगाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन इस प्रस्ताव पर अमल नहीं किया गया। वहीं प्रस्तावित ग्राम पंचायत राज व पंचायत समिति के योजना का अभिलेख 2020-21से अभी तक सूची पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं कराये गये। पिछले बैठक में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना की सुची 2020-21 से वर्तमान तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।

- Sponsored Ads-

प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना प्रतिक्षा सुची भी नहीं उपलब्ध कराये गये हैं तथा पीछले बैठक में पंचायत वार ग्राम पंचायत के मुखिया, पूर्व मुखिया, विगत पंचायत चुनाव में मुखिया के प्रतिद्वंद्वी रहे प्रत्याशी, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत स्थित सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,प्रधान शिक्षक के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा गया था। उसपर भी अभी तक प्रखंड प्रशासन के द्वारा अमल नहीं किया गया।

जिसके कारण सदस्यों ने क्षोभ व्यक्त करते हुए उपरोक्त प्रस्ताव को फिर से प्रखंड प्रशासन के समक्ष रखने पर जोर दिया। मौके पर उपाध्यक्ष पिंकी देवी,, सदस्य डॉ सुन्देश्वर प्रसाद सिंह, महेंद्र महतो, अमिताभ कुमार, मोहम्मद ग़ालिब,परमिता देवी, सुमन कुमार राय व अनिल पासवान उपस्थित थे।

Share This Article