वीरपुर बाजार में जलजमाव के कारण कीचर ही कीचर, बिन वर्षा जल प्रलय, जिम्मेवार कौन?

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर मे मानसून की वे रुखी से जहां प्रखंड क्षेत्र के किसानों के सामने जानवरों के लिए हरा चारा के लिए समस्या उत्पन्न हो गया है। वहीं खेतों में नमी रहने से खरीफ फसलों की बुआई के लिए किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए देखने को विवस हैं।

- Sponsored Ads-

वीरपुर बाजार में जलजमाव के कारण कीचर ही कीचर, बिन वर्षा जल प्रलय, जिम्मेवार कौन? 2तो भी प्रखंड मुख्यालय के वीरपुर पूर्वी पंचायत और वीरपुर पश्चिम पंचायत को डिभाईड करने वाली मुख्य मार्ग जिसके लगभग एक किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में कहीं कम तो कहीं ज्यादा किचर युक्त जल जमाव नहीं जल प्रलय से आम आवाम बद से बद्तर जिंदगी जीने को विवस हैं। आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन।सब का साथ सब का विकास कहने वाली सरकार या स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत विधायक, सांसद या फिर बिना सोच के दुर्गामी विकास कार्यों की गुणवत्ता से संबंधित दस्तावेज को पास करने वाले लालची पदाधिकारी या फिर तारी पीने के नाम पर जनप्रतिनिधियों से पैसा लेकर वोट डालने वाले मतदाता।

वीरपुर बाजार में जलजमाव के कारण कीचर ही कीचर, बिन वर्षा जल प्रलय, जिम्मेवार कौन? 3वीरपुर बाजार के रास्ते आने जाने वाले राहगीरों समेत दुकानदारों ने इस संबंध में बताया कि जिस दिन ग्रामीण आक्रोशित हो जाएंगे उस दिन जनप्रतिनिधियों समेत पदाधिकारियों कि खैर कुशल इसी किचर युक्त पानी में पटक पटक कर पुछा जाएगा। लोगों ने यह भी बताया कि इसका असर विधानसभा चुनाव में अस्पष्ट दिखेगा।

Share This Article