डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/भगवानपुर-सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को हजार्ड हंट व डूबने से बचाव संबंधी जानकारी दी गयी। इसके तहत फोकल शिक्षकों ने बच्चों को स्कूलों में होने वाले संभावित खतरों की जानकारी दी। साथ ही उससे निपटने के गुर भी सिखाए। बच्चों को बताया कि संभावित खतरों को ढूंढना, पता लगाना ही हजर्ड हंट कहलाता है। इसका मतलब है कि किसी क्षेत्र में संभावित खतरों को ढूंढना और उनका पता लगाना।

यह आमतौर पर एक जागरूकता अभियान के रूप में होता है जिसमें लोग क्षेत्र में खतरों की पहचान करते हैं।बच्चों को विद्यालय परिसर व आसपास के संबंधित खतरों की पहचान के बारे में प्रशिक्षित किया गया। बच्चों ने आपदा जोखिमों की पहचान करना व उसका प्रबंधन करना सीखा।
साथ ही डूबने से बचाव के लिए बच्चों को तालाबो,नदियों व अन्य जलाशयों के पास न जाने की सलाह दी गई। पानी में उतरने से पहले सुरक्षा सावधानियों का पालन करने को कहा गया। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह,शिक्षक सुमन मालाकार, अमर शंकर सिंह,रूबी कुमारी,ऋतु राज,अनिल,अजनीश, शानू,अमित,नितेश आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट