डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के एनटीपीसी बरौनी में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 बरौनी में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। विद्यालय में उपस्थित कुल 865 छात्र- छात्राओं और 34 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सीआईएसएफ एनटीपीसी के सहायक कमांडेंट भास्कर दास द्वारा विद्यालय के बच्चों को सुरक्षा के महत्व पर बात करते हुए बचाव की जानकारी दी। साथ ही विभिन्न हित शमन उपायों का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग के विभिन्न प्रकार और उससे बचाव के तरीके से अवगत कराया गया।
इस दौरान आग से प्रभावित लोगों का रेस्क्यू करने के तरीके से अवगत कराया गया। वहीं फायर टेंडर द्वारा पानी चलाकर दिखाया गया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एन के पांडेय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट