अध्यक्षता बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य आजाद भारती ने किया।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के एनटीपीसी बरौनी इकाई के अंदर कार्यरत मजदूरों के ज्वलंत सवालों को लेकर शनिवार को गेट मीटिंग किया गया। जिसकी अध्यक्षता बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य आजाद भारती ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए एटक बेगूसराय के महासचिव प्रहलाद सिंह सह बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के नेता ने कहा कि मजदूरों का हॉलिडे जो निश्चित है।
भारत सरकार के द्वारा उसे अविलम्ब लागू किया जाए । साथ ही साथ महंगाई बेलगाम हो गई है । दैनिक मजदूरी का वेज रिवीजन कर मजदूरों के मजदूरी को बढ़ाया जाए एवं अन्य मांगों को भी लेते हुए हम प्रबंधन से बात करेंगे यदि प्रबंधन से बातचीत नहीं होती तो हम लिखित देखकर धरना प्रदर्शन आम हड़ताल की तिथि घोषित करेंगे ।इस अवसर पर दिलीप सिंह ,नवल किशोर राय, अनिल तांती, ललन राय समेत तमाम कार्यरत मजदूरों के साथ नेतृत्वकारी साथी उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट