चीनी मिल परिसर में सभा आयोजित किया गया,11 सदस्यीय शिष्टमंडल में महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा l
डीएनबी भारत डेस्क

इमारत-ए-शरिया बिहार, ओडिशा, झारखंड तथा विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा आज शनिवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शहर के चीनी मिल परिसर में प्रतिरोध सभा आयोजित किया गया l तदोपरांत हाथ में तिरंगा और वक्फ कानून वापस लो की तख्तियां लेकर चीनी मिल परिसर से समाहरणालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया और 11 सदस्यीय शिष्टमंडल में महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा l इस अवसर पर इमारत-ए-शरिया, पटना के सदस्य मोo अमानुल्लाह काशमी ने कहा कि यह न सिर्फ मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन है बल्कि वक्फ की संपत्तियों में सरकारी दखल को बढ़ाने वाला भी है l
वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों को जगह दिए जाने से कई समस्याएं बढ़ेंगी l यह अल्पसंख्यक समाज की संपत्ति और अधिकारों पर सीधा कुठाराघात है। स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इसे “असंवैधानिक” और “गंगा-जमुनी तहजीब के खिलाफ” करार दिया। उन्होंने वक्फ संपत्तियों की सरकारी निगरानी और 300 साल पुराने दस्तावेजों की अनिवार्यता को लेकर चिंता जताई l उन्होंने इसे अल्पसंख्यकों को दबाने की साजिश और संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन करार दिया l कार्यक्रम के संयोजक मोo सलाउद्दीन काश्मी ने कहा कि यह मोदी सरकार की मुस्लिम भावनाओं को आहत करने की कोशिश का हिस्सा है l
उन्होंने कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 14 तथा 26 का उल्लंघन की पर्याय है l कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबु तमीम, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, भाकपा माले जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार तथा माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं बल्कि हमारी धार्मिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहचान पर हमला है। यह कानून वक्फ और उनके संवैधानिक अधिकार छीन लेने का एक योजनाबद्ध षड्यंत्र है। राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि वक्फ की हिफाजत की जद्दोजहद आखिरी सांस तक जारी रहेगी।
कार्यक्रम में इमारत-ए-शरिया, पटना के सदस्य मोo अमानुल्लाह काशमी, स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोo कारी मोतीउर रहमान अशरफी, डाo सैफुल इस्लाम, मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबु तमीम, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र सिंह मुन्ना, भाकपा माले जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, अधिवक्ता मोo असगर इमाम, मोo खालिद अनवर, सैयद एहसानुल हक चुनने, डाo सफदर इमाम, फूलबाबू सिंह,

मन्नू पासवान, जीवछ पासवान, संतोष कुमार यादव, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद मोo मुराद, पूर्व जिला पार्षद मोo वसीम राजा, मोo परवेज आलम, मोo नजरें आलम सिद्दकी, मौलाना कुतुबुद्दीन, मोo नसीम अब्दुल्लाह, सैयद शाहनवाज हसीब, प्रोफेसर आजम साहब, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, सैयद फैसल आलम मन्नू, मोo अकबर अली, मोo अखलाकुर रहमान सिद्दकी, कुणाल राम, मोo लूडो, मोo फैयाज अहमद, मोo मालिक, मोo आफो, मोo पप्पू, मोo फैजी, मोo बच्चा बाबू, मोo पप्पू खान,मोo सद्दाम, हरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार रंभू, मोo बशीर अहमद, मोo आसिफ इकबाल, करण भास्कर, मोo हीरा खान सहित करीब 10 हजार से अधिक लोग मौजूद थे l
अध्यक्षता इमारत-ए-शरिया,पटना के सदस्य मोo अमानुल्लाह काशमी, संचालन अधिवक्ता मोo असगर इमाम तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू ने किया l स्थानीय विधायक ने प्रतिरोध सभा में दो प्रस्ताव दिए जिन्हें ध्वनिमत से पारित किया गया l पहला प्रस्ताव उन्होंने इस काले कानून को वापस लेने तथा दूसरा प्रस्ताव पहलगाम हमले में शहीद निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने हेतु 02 मिनट का मौन धारण करने का था l सभा के अंत में पहलगाम हमले की निंदा की गई तथा 02 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट