डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:कल्याणपुर प्रखंड के रतवारा पंचायत में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एखलकुर रहमान सिद्दीकी आवास परिसर में एक भव्य दावते इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की।कार्यक्रम में सभी ने एक साथ इफ्तार कर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।

इस अवसर पर एखलकुर रहमान ने कहा कि इफ्तार केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और आपसी सौहार्द बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। उन्होंने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सांप्रदायिक सद्भाव और एकता का प्रतीक है।इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में एकता का संदेश देने का काम किया है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सांप्रदायिक सद्भाव और एकता का उत्तम उदाहरण बताया।
यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है बल्कि समाज में सौहार्द, प्रेम और भाईचारे की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।इस इफ्तार पार्टी में विभिन्न समुदायों के लोगों ने एक साथ बैठकर रोज़ा इफ्तार किया, जिससे रतवारा पंचायत में सामाजिक एकता और सौहार्द का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
इस अवसर पर महागठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार सन्नी हजारी,नगर निगम के उप मेयर राम बालक पासवान,भुनेश्वर राम,अशोक गुप्ता,सुशील कुमार राय,अनिल सिंह ,जय प्रकाश राय, बाल मुकुंद राय, सूरज साहनी,प्रो. मुकुंद कुमार,मोहम्मद शामी,सरफराज समेत सैंकड़ों कि संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट