पटना सिटी में पंजर भोकबा का मेला का आयोजन, शरीर में त्रिशूल चुभा मेला में झूमे लोग

DNB BHARAT DESK

 

 

सति-सावित्री-सत्यवान की याद में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय मेला मंगलवार को संपन्न हुआ

 

डीएनबी भारत डेस्क

राजधानी की पटना सिटी में पंजर भोकबा का मेला का आयोजन किया गया. सप्तवानी के दो दिन बाद रानीपुर के भवनगामा इलाके में सावित्री सत्यवान की कथा जो 450 वर्षों पुरानी है, उस कथा को जीवंत आज भी इस इलाके के लोग पंजर भोकबा मेला के रूप में मनाते हैं. सदियों से तीन दिवसीय मेला के रूप में मना रहे लोग पंजरभोकबा मेला का आयोजन कर शाम में इस मेला की समाप्ति करते हैं.

- Sponsored Ads-

पटना सिटी में पंजर भोकबा का मेला का आयोजन, शरीर में त्रिशूल चुभा मेला में झूमे लोग 2आस्था और विश्वास का बना यह केंद्र जिसे हमसभी अंधविश्वास भी कह सकते हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि यह सती की याद में हम सभी पूजा करते हुए लोहे का नुकीला छड़ अपने शरीर मे भेदते हैं लेकिन शरीर से एक भी कतरा खून नहीं निकलता है. यही इसका शक्ति का प्रमाण है. पूरे देश मे बिहार और मलेशिया में इस पर्व का आयोजन होता है.

पटना सिटी में पंजर भोकबा का मेला का आयोजन, शरीर में त्रिशूल चुभा मेला में झूमे लोग 3जहां भक्ति भाव मे मस्त होकर यह पंजर भोकबा मेला का रूप देते हैं. माना जाता है कि यह मेला सावित्री द्वारा किए तप और यमराज द्वारा सत्यवान को मिले जीवन की याद में लगता है. मेले के आयोजक अमलेश कुमार पप्पू कहते हैं कि हर साल इस दिन हमलोग इस मेले का आयोजन करते हैं.

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article