अधिकांश लहठी बेगूसराय, खगड़िया,मानसी,समस्तीपुर आदि जगहों पर भेजा जाता है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली में लहठी बनाने के काम में गोपाल साह, शीत साह, उमेश साह सहित कई परिवार जुटे हैं। यहां की बनी लहठी अन्य प्रदेशों में भी भेजी जाती हैं।शादी-विवाह के मौसम में लहठी की मांग बढ़ जाती है। यहाँ की लहठी सुहागिनों को बहुत पसंद आती है ।
लहठी उद्योग ने परिवार की जीवन ही बदल डाली है। गांव में लहेरी समुदाय की इस कार्य में संलग्न हैं।वह लहठी बनाकर पूरे परिवार का आर्थिक स्तम्भ बन चुकी हैं। लहठी में कम मेहनत में अधिक आय हो जाती हैं। प्रत्येक दिन लगभग 75 दर्जन लहठी बना रही हैं जो 10 रुपये से 25 रुपए प्रति दर्जन बिक रहा है।
लहठी की खरीदारी ठेकेदार करते हैं।लहठी निर्माण की सामग्री शहर टाटा नगर व पुरुलिया से खरीद कर लाते हैं।सामग्री में लाह,नग,लोहे की चूड़ियां आदि होती है।अधिकांश लहठी बेगूसराय, खगड़िया,मानसी,समस्तीपुर आदि जगहों पर भेजा जाता है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट