समस्तीपुर के ए.एच.एस. नर्सिंग कॉलेज को मिली INC की मान्यता; उत्तर बिहार का एकमात्र ऐसा संस्थान बना

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर | शहर के दूधपुरा जेल चौक स्थित ए.एच.एस. नर्सिंग कॉलेज को बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम. एवं ए.एन.एम. पाठ्यक्रमों के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आई.एन.सी.) द्वारा आधिकारिक मान्यता प्रदान की गई है।

- Sponsored Ads-

कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ कामरान हक ने कहा कि समस्तीपुर ज़िला का पहला और साथ ही पूरे उत्तर बिहार में ए.एच.एस. नर्सिंग कॉलेज ही एकमात्र आईएनसी मान्यता प्राप्त संस्थान है, जिसमें बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम कोर्स उपलब्ध है, जिसके कारण बिहार के अलावा यूपी, झारखंड और बंगाल के छात्र बड़ी संख्या में दाखिला ले रहे हैं।

समस्तीपुर के ए.एच.एस. नर्सिंग कॉलेज को मिली INC की मान्यता; उत्तर बिहार का एकमात्र ऐसा संस्थान बना 2संस्थापक ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अंज़ारुल हक़ सहारा ने इस उपलब्धि पर ख़ुशी का इज़हार किया एवं बताया की यह मान्यता पूरे बिहार राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ कॉलेज से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को अब बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों, भारत सरकार के उपक्रमों तथा विदेशों में भी रोजगार के व्यापक अवसर मिलेंगे, वहीं अब समस्तीपुर के बच्चे भी पूरी दुनिया में ज़िला और राज्य बिहार का नाम रौशन करेंगे।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अशफ़ाक़ नीलगर, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. फ़ैज़ान करीम, डॉ. के. सरोजिनी नायडू,सत्येंद्र कुमार, प्रदीप झा, नवाज़ आलम एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। ज़्यादा जानकारी के लिए आई.एन.सी. की आधिकारिक वेबसाईट या 9155358800, 9241488588 पे संपर्क किया जा सकता है ।

Share This Article