डीएनबी भारत डेस्क
शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब खोदाबंदपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को क्रिकेट टीम रघुनंदनपुर और बंदुआर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रघुनंदन पुर के कप्तान अनुराग कुमार पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रघुनंदनपुर की टीम 19.1 गेंद में 194 रन बनाते हुए ऑल आउट हो गई।

जवाबी पारी खेलते हुए बंदुआर टीम ने 19 ओवर में 184रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार रघुनंदन पूर की टीम बंदुआर की क्रिकेट टीम को पराजित करते हुए फाइनल मैच में अपना जगह सुरक्षित कर लिया। फाइनल मैच 23 फरवरी रविवार को संतोष 11 खोदाबंदपुर एवं रघुनंदनपुर क्रिकेट टीम के बीच दिन के 11:00 बजे से खेला जाएगा।
रघुनंदनपुर के प्लेयर राम लखन को शुक्रवार को खेलें गए सेमीफाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बेस्ट बॉलर का किताब रघुनंदन पर के ही रौनक सिंह को दिया गया। इन्होंने चार ओवर 40 रण 4 विकेट प्राप्त किया। लाइव कमेंट्री कमेंटेटर राजदेव कुमार ने प्रस्तुत किया। इस बात की जानकारी खोदावंदपुर टीम के कप्तान संतोष कुमार ने दिया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट