उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो लोग आज ही आत्मदाह कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम की मनमानी, बादा खिलाफ़ी सहित जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने से नाराज योग प्रशिक्षित टीचरो द्वारा सामूहिक रूप से आत्मदाह करने की धमकी के साथ समाहरणालय के दक्षिणी द्वारा पर भूख हड़ताल पर बैठ गए है। भूख हड़ताल पर बैठे लगभग पचीस योग शिक्षकों ने धमकी दी है अगर आज शाम तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो लोग आज ही आत्मदाह कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लेंगे। इस संबंध मे भूख हड़ताल पर बैठे योग प्रशिक्षको ने जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस संबंध मे आंदोलन पर बैठे प्रशिक्षकों ने बताया की पिछले दो वर्षो से बेगूसराय योग प्रशिक्षको के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को आवेदन दिया गया था। जिसके बाद 2024 मे योग प्रशिक्षको के द्वारा इंटरव्यू भी दे दिया गया। उन लोगो के द्वारा पिछले दस वर्षो से बिभाग मे निःशुल्क सेवा भी प्रदान किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर लोगो को बहाल करने का आश्वाशन भी दिया गया। लेकिन जब 21 नबम्बर को उन लोगो के द्वारा आंदोलन किया गया तो उन लोगो को पंद्रह दिनों के अंदर नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया गया।
जिसके बाद 24 दिसंबर को बेगूसराय के जिलाधिकारी से वार्ता हुई तो डीएम द्वारा न्युक्ति पत्र देने का आदेश दिया गया। आंदोलन कर रहे आधा दर्जन ऐसे योग प्रशिक्षक ऐसे है जिन्हे दो वर्ष पहले न्युक्ति पत्र भी दिया गया और वो वेलनेस सेंटर पर काम भी कर रहे है पर उन्हें आज तक एक रुपया का भुगतान नहीं किया गया। इतना ही नहीं अपना योगदान दे रहे ऐसे योग प्रशिक्षक को वेतन भुगतान के बदले फिर से इंटरव्यू देने की बात कही जा रही है। इन्ही सब मुद्दों से बाध्य होकर वो लोग भूख हड़ताल पर रहेँगे।
डीएनबी भारत डेस्क