बेगूसराय में एक सप्ताह से बिजली नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया  जमकर हंगामा

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में बिजली संकट से लोग परेशान हैं। पिछले एक सप्ताह से बिजली नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने नौरंगा पुल स्थित मुख्य बाजार में सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। भीषण गर्मी और बिजली की किल्लत से तंग लोग आखिरकार सड़क पर उतर आए बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा पुल स्थित मुख्य बाजार में आज जमकर हंगामा हुआ। बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज़ लोगों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया।

- Sponsored Ads-

लोगों का आरोप है कि इलाके का ट्रांसफॉर्मर पिछले एक साल से खराब है। जिसके चलते यहां बिजली आपूर्ति ठप है। वहीं पिछले एक सप्ताह से तो पूरी तरह से अंधेरा पसरा हुआ है।गुस्साए लोगों ने बताया कि शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में मजबूर होकर आज फिर से उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।भीषण गर्मी में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान हैं। एक साल से ट्रांसफॉर्मर खराब है, लेकिन विभाग सुन नहीं रहा है।रोज़-रोज़ शिकायत कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। आखिरकार हमें सड़क जाम करना पड़ा।

बेगूसराय में एक सप्ताह से बिजली नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया  जमकर हंगामा 2बिजली नहीं मिलने से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है पढ़ाई-लिखाई बंद है। हम कब तक ऐसे परेशान रहेंगे।जब तक बिजली विभाग ट्रांसफार्मर ठीक नहीं करेगा, तब तक हम सड़क पर आंदोलन करते रहेंगे। इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए।फिलहाल पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया है, लेकिन लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली बहाल नहीं हुई तो वे फिर से उग्र आंदोलन करेंगे।बिजली संकट अब सड़क पर संघर्ष में बदल चुका है। सवाल है कि आखिर कब बिजली विभाग लोगों की समस्या का स्थायी समाधान करेगा।

Share This Article