बिहार सरकार के राजस्व मंत्री व केन्द्रीय मंत्री,खेलमंत्री समेत जिलाधिकारी के नेतृत्व में शहीद के परिजनों को प्रदान किया गया 21 लाख का चेक

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार-सह प्रभारी मंत्री, बेगूसराय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक दिनकर कला भवन में आयोजित की गई।बैठक में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री भारत सरकार -सह-सांसद बेगूसराय, गिरीराज सिंह, खेल मंत्री बिहार- सह- बछवाड़ा विधायक, सुरेन्द्र मेहता, जिला पदाधिकारी बेगूसराय, तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक बेगूसराय, मनीष, विधायक बेगूसराय, कुंदन कुमार, विधायक मटिहानी, राजकुमार सिंह, विधायक बखरी सूर्यकांत पासवान, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, माननीय महापौर नगर निगम श्रीमती पिंकी देवी, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बीस सूत्री रूदल राय, उपाध्यक्ष बीस सूत्री राजीव कुमार सहित सभी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष,एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

बिहार सरकार के राजस्व मंत्री व केन्द्रीय मंत्री,खेलमंत्री समेत जिलाधिकारी के नेतृत्व में शहीद के परिजनों को प्रदान किया गया 21 लाख का चेक 2साथ ही इस बैठक में उप विकास आयुक्त बेगूसराय, नगर आयुक्त नगर निगम बेगूसराय, सिविल सर्जन बेगूसराय, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी मार्केटिंग ऑफिसर, एवं अन्य उपस्थित थे।जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री,सांसद बेगूसराय एवं उपस्थित सभी को शॉल एवं बेगूसराय जिला का स्मृति चिन्ह देकर से स्वागत किया गया।

बिहार सरकार के राजस्व मंत्री व केन्द्रीय मंत्री,खेलमंत्री समेत जिलाधिकारी के नेतृत्व में शहीद के परिजनों को प्रदान किया गया 21 लाख का चेक 3सर्वप्रथम बैठक में बरौनी प्रखंड अंतर्गत अमरपुर पंचायत के शहीद सुजीत कुमार की पत्नी को प्रभारी मंत्री द्वारा 21 लाख रूपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया एवं भारत माता की जय, शहीद सुजीत अमन रहे के नारों से दिनकर भवन गुंज उठा।इसके बाद बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पिछली बैठक में 2016-17 से 2021-22 तक लंबित आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था, जिसके आलोक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा बताया गया कि 20016-17 से 2021-22 तक कुल 124588 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसमें से 123016 आवास पूर्ण कर लिया गया है, शेष लंबित आवास को प्रभारी मंत्री द्वारा अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बिहार सरकार के राजस्व मंत्री व केन्द्रीय मंत्री,खेलमंत्री समेत जिलाधिकारी के नेतृत्व में शहीद के परिजनों को प्रदान किया गया 21 लाख का चेक 4मौके पर सांसद गिरीराज सिंह ने 1990 से 2005 तकस, 2005 से 2014 तक तथा 2014 से 2025 तक कितने आवास की स्वीकृति हुई है, प्रतिवेदन अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। नल-जल योजना में बीस सूत्री सदस्य द्वारा बताया गया कि बखरी प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के अकहा ग्राम में ऑपरेटर द्वारा पानी संचालन बंद कर दिया गया है, पूछने पर बिजली बिल भुगतान नहीं होने की बात कहीं जा रही है, जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा पीएचईडी के पदाधिकारी एवं बिजली विभाग के पदाधिकारियां को इसपर अविलंब कार्रवाई करने की बात कहीं गई।

वहीं कई सदस्यों ने फिल्टर साफ नहीं होने तथा साफ पानी नहीं आने की बात कहीं, जिसपर प्रभारी मंत्री द्वारा इसकी जाँच कराने की बात जिला पदाधिकारी से कहीं गई।इसी प्रकार शिक्षा विभाग पर चर्चा करते हुए विधायक मटिहानी ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयां में बैच डेस्क उपलब्ध कराया गया है। इसकी गुणवत्ता की जाँच कराई जाय।विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने शिक्षा विभाग द्वारा बनाये गये पोर्टल पर सभी विद्यालयों में आधार भूत संरचना के लिए जिस-जिस चिज की आवश्यकता हो, उसे पोर्टल पर अंकित कराने का निर्देश दिया, इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी एचएम से बात करने की बात कहीं।

बिहार सरकार के राजस्व मंत्री व केन्द्रीय मंत्री,खेलमंत्री समेत जिलाधिकारी के नेतृत्व में शहीद के परिजनों को प्रदान किया गया 21 लाख का चेक 5साथ ही विधान पार्षद ने कहा कि लगातार उनके पास अवकाश प्राप्त शिक्षकों द्वारा एरियर एवं पेंशन को लेकर शिकायतें की जाती है, उन्होंने इससे संबंधित अगली बैठक में एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।मनरेगा की चर्चा करते हुए बखरी विधायक ने बागवन पंचायत में कराये गये वृक्षारोपण की जाँच कराने की मांग की। सांसद द्वारा भी पिछले दस वर्षो में कितना पौधा उपलबध कराया गया है एवं कितना पौधा लगाया गया है, इसका प्रतिवेदन अगली बैठक में रखने की बात कहीं गई।

मटिहानी के बीस सूत्री सदस्य द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से प्रखंड में हुए बैठक में पिछले दो वर्षो में कराये गये कार्य का व्योरा की मांग की बात कहीं गयी थी, जिसे उपलब्ध नहीं कराने पर प्रभारी मंत्री द्वारा अविलंब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में नगर निगम महापौर ने नगर निगम क्षेत्र में बुडको द्वारा किये जा रहे कार्य पर असंतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि बुडको द्वारा कहीं भी कभी भी सड़क को क्षतिग्रस्त कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाता है, जिससे जिलेवासियों को काफी परेशानी होती है। वर्तमान समय में नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी नल-जल योजना चालू नहीं है।

प्रभारी मंत्री द्वारा बातों को गंभीरता से लेते इसके लिए अलग से एक बैठक रखने की बात कहीं गई।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह प्रथम बैठक है, मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार अगस्त से पूर्व बीस सूत्री की 3 बैठक होनी है, इसलिए अगली बैठक 14 जून को बखरी अनुमंडल में होगी।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रित व्यवस्था है, लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का काम हो और उन्हें न्याय मिले, यह हम सभी का दायित्व है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये सभी मामलों को प्रोसेडिंग में लाया जाय एवं अगली बैठक से पूर्व सदस्यों द्वारा उठाये गये मामलों का निष्पादन हो, यह सभी की जवाबदेही है।उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है, चुनावी वर्ष में बहुत सारे मामले सड़कों पर आयेंगे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि उन मामलों का त्वरित निष्पादन हो। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी जगहों पर पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को पानी की कोई समस्या न हो।

प्रभारी मंत्री द्वारा इससे पूर्व सभी प्रखंडों में पुनः बीस सूत्री की बैठक करने का निर्देश दिया एवं सभी सदस्यों को किये गये कार्य की विवरणी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

Share This Article