बेगूसराय: दिनकर कला भवन में 5 दिवसीय नाट्य महोत्सव का आगाज, ‘द मंकीज पॉ’ के मंचन से रोमांचित हुए दर्शक

DNB Bharat Desk

बेगूसराय। बीते दिन शुक्रवार दिन से शहर स्थित दिनकर कला भवन में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से बेगूसराय की रंग संस्था द प्लेयर्स एक्ट द्वारा पांच दिवसीय 12 से 16 दिसंबर  तक चलने बाले नाट्य महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से नगर निगम की मेयर पिंकी देवी, उपमेयर अनिता राय ,दरभंगा स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सदस्य सर्वेश कुमार ,मटिहानी के पूर्व विधायक राजकुमार सिंह, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, पूर्व मेयर संजय कुमार, श्री कृष्ण महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ० स्वपना चौधरी, जिले के कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, शिक्षा विद व लोहिया नगर आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान के निदेशक प्रो० अशोक कुमार सिंह अमर, समाजसेवी विश्व रंजन कुमार सिंह राजू, जिले के वरिष्ठ रंग निदेशक अवधेश सिंन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर मंच पर उपस्थित आगत अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष समीर शेखर, सचिन चंदन कुमार सोनू और कोषाध्यक्ष रमन चंद्र वर्मा द्वारा अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ ,एवं प्रतीक चिन्ह  भेंट देकर सम्मान किया गया। मंचासीन अतिथियों ने अपने संबोधन में संस्था के द्वारा  इस प्रयास की काफी सराहना करते हुए यह कहा कि इस तरह के उत्सव हमारे सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने और स्थानीय प्रतिभाओं के साथ-साथ देश के बेहतरीन रंग कर्मियों को मंच देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। जहां एक दूसरे से कुछ नया सीखने और अलग-अलग जगह की भाषा ,कला और संस्कृतियों को समझने का अवसर मिलता है,

बेगूसराय: दिनकर कला भवन में 5 दिवसीय नाट्य महोत्सव का आगाज, 'द मंकीज पॉ' के मंचन से रोमांचित हुए दर्शक 2साथ ही यह कला, साहित्य और रंगमंच प्रेमियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। नाटक के उद्घाटन के उपरांत 12 दिसंबर को पहले दिन द प्लेयर्स एक्ट बेगूसराय की प्रस्तुति दा  मंकीज पां नाटक का मंचन हुआ। यह

नाटक अंग्रेजी लेखक व्यू जैकब्स की एक डरावनी लघु कहानी पर आधारित था। जिस नाटक का रूपांतरण व परिकल्पना इसके निर्देशन रा०ना०वि० से० स्नातक युवा रंग निदेशक कुंदन कुमार द्वारा किया गया। इस नाटक के कहानी में डरावनी माहौल, अपनी इच्छाओं के प्रति सावधान रहने के संदेश, भावनात्मक गहराई और एक स्पष्ट विचाररोत्तेजक, अंत नाटक को प्रभावशाली बनाते हैं। यह नाटक प्रारंभ होने से अंत तक दर्शकों को शुरू से ही रोमांचित करते दिखा साथ  ही जीवन के कई पहलुओं पर लोगों को सोचने पर विवस श कर दिया। इस नाटक के अंत में  दर्शकों ने अपनी तालिया  से पूरे नाटक सभा गार को खुशनुमा बना दिया । नाटक का मंच सज्जा रमन चंद्र वर्मा, प्रकाश संयोजक चंदन कुमार सोनू , पार्श्व संगीत कुंदन कुमार के द्वारा किया गया।

बेगूसराय: दिनकर कला भवन में 5 दिवसीय नाट्य महोत्सव का आगाज, 'द मंकीज पॉ' के मंचन से रोमांचित हुए दर्शक 3मंच पर अभिनय करने बालो मे मिस्टर व्हाइट की भूमिका में मनीष राज, मिसेज व्वाइट की भूमिका में सत्यकेती, सार्जेंट मेजर के किरदार में गुंजन कुमार सिन्हा,, हावर्ट की भूमिका में अमन कुमार और सैंपसन के किरदार की भूमिका में कुंदन कुमार के अभिनय कौशल को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन जिले के युवा कवि और अभिनेता दीपक कुमार के द्वारा किया गया। नाटक मंचन के उपरांत नाटक के निदेशक कुंदन कुमार को नगर निगम की उप महापौर अनिता राय और जिले के कला संस्कृति  पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी द्वारा संयुक्त रूप से उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट देकर  सम्मानित किया गया।

Share This Article