गाडगे जयंती के तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं ने बछवाड़ा के विभिन्न पंचायतो में किया जनसंपर्क

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

आगामी 24 फरवरी 2025 को जिला मुख्यालय के मिलन चौक बाघा स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में राष्ट्र संत व स्वच्छता के महानायक बाबा संत गाडगे का 149 वीं जयंती को लेकर अनुमंडल स्तरीय कमिटी का गठन हेतु प्रखंड क्षेत्र के दादूपुर,श्रावणटोल,बेगमसराय, नारेपुर समेत दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अखिल भारतीय धोबी समाज के जिलाध्यक्ष सह आरक्षण व पाखंड sc/st संयुक्त मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल रजक ने बताया कि संत गाडगे जयंती में डॉ राजभूषण चौधरी मंत्री भारत सरकार, दशई चौधरी पूर्व मंत्री महिला नेत्री साधना रजक प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर रजक संयोजक फुलेलन रजक, चतुर्भुज बैठा,पिंकी चंद्रवंशी,भीम नंदन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि आज हम क्षेत्र में समाज के लोगों के बीच घूम घूम कर लोगो को जोड़ रहे है। उनके बीच बाबा गाडगे के विचारों को बता रहे हैं। बाबा गाडगे ने कहा था कि संतो की कोई जाति नहीं होती। लोगो को ज्ञान के लिए पढ़ना चाहिए और अधिकार के लिए लड़ना चाहिए।

गाडगे जयंती के तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं ने बछवाड़ा के विभिन्न पंचायतो में किया जनसंपर्क 2हम अपने समाज के लोगों में पढ़ने और अधिकार के लिए लड़ने को जागरूक कर रहे हैं। आज भी हमारे समाज के लोगों को राजनीतिक,आर्थिक और शैक्षणिक नहीं मिल सका है। आज भी हमारे समाज को सिर्फ ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा जयंती समारोह में दूर दूर से सैकड़ों लोग शामिल होकर अपने अधिकारों के आवाज बुलंद करेंगे। संपर्क के दौरान मनोरंजन रजक,सचिन कुमार सलाहकार कमिटी के सुनील सहनी,आजाद कुमार,संजय कुमार पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Share This Article