बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत छठे दिन पुरूष वर्ग के चार मुकाबले खेले गये

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

ग्रुप ए में सुबह में यमुना भगत स्टेडियम, खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में पश्चिम बंगाल एवं मेघालय के बीच मैच खेला गया  वहीं आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में चंडीगढ़ एवं उड़ीसा के बीच मुकाबला हुआ।

वहीं ग्रुप बी में शाम में यमुना भगत स्टेडियम, खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में बिहार एवं दिल्ली के बीच मैच खेला गया  वहीं आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मिजोरम एवं झारखंड के बीच मुकाबला हुआ।

बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत छठे दिन पुरूष वर्ग के चार मुकाबले खेले गये 2पश्चिम बंगाल एवं मेघालय के बीच हुए मुकाबले में मेघालय की टीम ने 3-1 के पश्चिम बंगाल की टीम को हरा दिया।

मेघालय की तरफ से मेबालिम्यांति मसरंगीग ने दो गोल दागे पहला गोल पेनल्टी सूट में 78वें मिन टपर किया जबकि दूसरा गोल 87वें मिनट पर किया। वहीं इशानबुक भूपंग ने 90+8 मिनट पर तीसरा गोल दागा। मेघालय के दो खिलाड़ी को मैच रेफरी द्वारा यलो कार्ड दिया गया।

पश्चिम बंगाल की तरफ से इरफान सरदार ने 61वें मिनट पर पहला और एक मात्र गोल दागा। पश्चिम बंगाल के पांच खिलाड़ियों को मैच रेफरी ने यलो कार्ड दिया तथा दो खिलाड़ियों को मैच रेफरी ने रेड कार्ड भी दिया। आशिक रॉय को 81वें मिनट पर एवं अमन यादव को 90+8 मिनट पर मैच रेफरी ने रेड कार्ड दिया।

दोनों टीमों के बीच मैच काफी गरमा-गरमी माहौल में खेली गई। पहले हाफ में दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर सकी, दूसरे हाफ में पश्चिम बंगाल ने एक एवं मेघालय ने 3 गोल दागे।

बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत छठे दिन पुरूष वर्ग के चार मुकाबले खेले गये 3चंडीगढ़ एवं उड़िसा के बीच खेले गये मुकाबले में उड़िसा की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 1.-0 से हरा दिया। पहले हाफ में ही ओड़िसा के बैकेटेश्वर ओरम ने 35वें मिनट पर गोल दाग दिया। मैच शांतिपूर्ण रहा।

शाम में खेले गये मुकाबले में बिहार की टीम ने दिल्ली को 2-1 से पराजित कर दिया। बिहार की टीम के तरफ से डेनियल छौड़े ने 19वें मिन टपर पहला गोल किया जबकि गोबिंद शर्मा ने 74वें मिनट पर दूसरा गोल दागा। वहीं दिल्ली के तरफ से घनश्याम शर्मा ने 15वें मिनट पर पहला गोल किया।

पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था, लेकिन बिहार की टीम ने मैच समाप्त होने से पूर्व एक और गोल दाग कर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह बिहार की टीम ने मैच में अपना पहला जीत दर्ज किया।

बिहार के तीन खिलाड़ियों को मैच रेफरी ने यलो कार्ड दिया, जबकि दिल्ली के एक खिलाड़ी को मैच रेफरी ने एलो कार्ड दिया।

वहीं मिजोरम एवं झारखंड के बीच खेले गये मुकाबले में झारखंड की टीम ने मिजोरम की टीम का 4-2 से पराजित कर दिया। झारखंड की तरफ से मनीषा हेमब्राम ने 58, एवं 64वें मिनट पर गोल दागा, सूरज ओरन ने 76वें मिनट एवं सूरत मुंडा ने 68वें मिनट पर गोल किया। मिजोरम की तरफ से पहला गोल 14वें मिनट पर हेनरी लालहोनजवां ने तथा एच लालुमिया ने 26वें मिनट पर पैनलिट पर गोल किया।

Share This Article