डीएनबी भारत डेस्क
एपीएसएम कॉलेज बरौनी के नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष 2025 – 26 के दूसरे दिन आज स्थानीय यमुना भगत स्टेडियम बरौनी खेल गांव बरौनी में एपीएसएम कॉलेज बरौनी का पहले सेमीफइनल में मुकाबला मिल्लत टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय मधुबनी के बीच खेला गया।


उक्त मुकाबले में मिल्लत कॉलेज की टीम विजयी हुई। आज का दूसरा मुकाबला एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल खेला जाएगा।
ध्यातव्य है कि उक्त प्रतियोगिता में कुल आठ महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया।
उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की ओर से श्री मनीष राज तकनीकी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सदस्यों में मोहम्मद दानिश श्री राहुल कुमार श्री अशोक कुमार झा एवं श्री अमित कुमार अहम भूमिका रही।

महाविद्यालय आयोजन समिति को सहयोग करने में स्थानीय स्टेडियम प्रबंधक श्री संजीव कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ. सुशील कुमार, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. मोहन कुमार, चंदन कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।
डीएनबी भारत डेस्क