पीजी एथलेटिक्स का जलवा, सुमन के ‘पांच विकेट ‘ और राजा की पारी से मधुबनी पस्त
डीएनबी भारत डेस्क
एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्रांगण में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष 2025 – 26 के अंतिम दिन आज फइनल मुकाबले में आरके कॉलेज मधुबनी को पराजित कर पीजी एथलेटिक्स की टीम इस प्रतियोगिता की विजेता बनी।

पीजी एथलेटिक्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। आर के कॉलेज मधुबनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन पर ऑल आउट हो गई।आरके कॉलेज की तरफ से अभय ने 30 और अनीश ने 23 रन बनाए। पीजी एथलेटिक्स की ओर से सुमन ने 4 ओवरों में एक मेडन के साथ 19 रन देकर 5 विकेट लिए। पीजी एथलेटिक्स की टीम ने 12वें ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। पीजी एथलेटिक्स की ओर से राजा ने 46 और आदित्य कुमार ने नाबाद 36 रन बनाये।
ध्यातव्य है कि आज 20-20 ओवरों का मुकाबला खेला गया था।विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पदक वह शील्ड व प्रशस्ति पत्र से महाविद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। चयन समिति के सदस्यों में अजित कुमार, सुजीत ठाकुर, आर अंकुर, व सुशील यादव की अहम भूमिका रही।
महाविद्यालय आयोजन समिति में डॉ. नंन्दकिशोर पंडित, व डॉ. श्रवण कुमार, की अहम एवं उल्लेखनीय भूमिका रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ. सुशील कुमार, प्रो. रामागार प्रसाद, डॉ. विकास कुमार सोनू, प्रो. मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।
डीएनबी भारत डेस्क