LNMU अंतर महाविद्यालय क्रिकेट: पीजी एथलेटिक्स का जलवा, रोसड़ा को हराकर अगले चरण में बनाई जगह

DNB Bharat Desk

एपीएसएम  कॉलेज बरौनी के प्रांगण में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष 2025 – 26 के दूसरे दिन आज  का पहला मैच में यू. आर. कॉलेज रोसरा एवं बी. एम. ए. कॉलेज बहेरी के बीच खेला गया।

- Sponsored Ads-

बहेरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 87 रन बनाए जवाब में यू आर कॉलेज रोसरा की टीम ने 8.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। आज खेले गए दूसरे मुकाबले में पीजी एथलेटिक्स की टीम और आर एन कॉलेज पंडौल का सामना हुआ जिसमें पीजी एथलेटिक्स की टीम ने निर्धारित 39 रनों के लक्ष्य का पीछा कर चार ओवरों में विजय प्राप्त कर लिया।

LNMU अंतर महाविद्यालय क्रिकेट: पीजी एथलेटिक्स का जलवा, रोसड़ा को हराकर अगले चरण में बनाई जगह 2इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पंडोल की टीम 38 रन पर ऑल आउट हो गई। तीसरे मुकाबले में आर के लॉ कॉलेज बेगूसराय के खिलाड़ियों के उपस्थित नहीं होने के कारण बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर को वाक ओवर  मिला। आज खेला गया चौथा मुकाबला प्रतियोगिता के लिए निर्णायक साबित हुआ जहां पीजी एथलेटिक्स टीम का सामना यू आर कॉलेज रोसरा से हुआ।

LNMU अंतर महाविद्यालय क्रिकेट: पीजी एथलेटिक्स का जलवा, रोसड़ा को हराकर अगले चरण में बनाई जगह 3रोसरा की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 10 ओवर में 107 रन बनाए जवाब में पीजी एथलेटिक्स की टीम ने 9.3 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर प्रतियोगिता के अगले चरण में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। कल मेजबान टीम में डीएसएम कॉलेज बरौनी का मुकाबला बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर से होगा।

LNMU अंतर महाविद्यालय क्रिकेट: पीजी एथलेटिक्स का जलवा, रोसड़ा को हराकर अगले चरण में बनाई जगह 4उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की ओर से श्री मनीष राज तकनीकी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। चयन समिति के सदस्यों में अजित कुमार, सुजीत ठाकुर, आर अंकुर, व सुशील यादव की अहम भूमिका रही। महाविद्यालय आयोजन समिति में डॉ. नंन्दकिशोर पंडित, व डॉ. श्रवण कुमार,  की अहम एवं उल्लेखनीय भूमिका रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विकास कुमार सोनू, डॉ. मोहन कुमार, चंदन कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share This Article