छोटे छोटे मामलों को भी गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कारवाई करें- साक्षी
एसपी मनीष एवं प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी साक्षी ने किया बरौनी थाना का औचक निरीक्षण।

डीएनबी भारत डेस्क
पुलिस कप्तान बेगूसराय मनीष एवं प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी सह बलिया थानाध्यक्ष साक्षी ने शनिवार को दोपहर बाद अचानक बरौनी थाना पहूंच कर औचक निरीक्षण किया। वहीं इस दौरान निरीक्षी पदाधिकारी द्वारा गुंडा पंजी, गिरोह पंजी, लूट पंजी, फिरारी पंजी, अनुसंधान पंजी, आगंतुक पंजी, मालखाना पंजी, कार्य विवरणी तालिका, थाना दैनिकी पंजी, चार्जशीट पंजी, महिला हेल्पलाइन पंजी, शस्त्र अनुज्ञप्ति पंजी, थाना भवन का साफ-सफाई, डकैती पंजी, डोसियर पंजी, सीडी पार्ट वन,टू, सहित कई अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों, संचिकाएं, दस्तावेज का जांच कर सुधार लाने और अद्यतन करने का निर्देश दिया
गया। वहीं निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान बेगूसराय मनीष ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित कांडों के निष्पादन, फिरार वारंटी की गिरफ्तारी, गस्ती एवं वाहन जांच, संचिकाओं को अद्यतन करने में तेजी लाएं पुलिस पदाधिकारी। अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि मामलों में साक्ष्य प्रस्तुत, साक्षियों की गवाही , केस डायरी लेखन में सक्रियता लाएं। लापारवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैया कतई बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी साक्षी ने निर्देश देते हुए कहा कि छोटे छोटे मामलों को भी गम्भीरता से लेते हुए कारवाई करें। साथ ही कहा शराब की बरामद एवं शराब कारोबारियों के गिरफ्तारी में तेजी लाएं।
साथ ही स्मैक, सॉल्यूशन, हिरोइन, गांजा के कारोबार में गुप्तचर बहाल कर आसूचनाओं का संकलन कर त्वरित कार्रवाई करें। ऐसा उन्होंने हाल में जीरोमाइल ओपी क्षेत्र में इस तरह के मादक पदार्थों के बरामदगी को इंगित करते हुए कहा। मौके पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष बरौनी रंजन कुमार ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक मो आलमगीर, आलोक कुमार, साक्षी , लक्ष्मी श्री सहित अन्य उपस्थित रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट