पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – जब बागेश्वर बाबा और उसके माँ बाप पैदा नहीं हुआ था, तब से कुम्भ चला आ रहा है

DNB BHARAT DESK

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रयागराज मे लगने वाले महाकुम्भ मे साठ करोड़ लोगो के पहुँचने के बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के दाबे पर पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए जहाँ धीरेन्द्र शास्त्री के इस दाबे को खारिज कर दिया। वही उन्हें बंदर तक बता दिया। दरअसल पप्पू यादव बेगूसराय पहुंचे थे जहां उन्होंने मिडिया से मुखातिब होते हुए जहाँ नीतीश कुमार पर अपनी बात रखी उनके प्रति नरम रूख दिखाया वही बीजेपी पर वहां हमला बोला। बेगूसराय मे मिडिया द्वारा बागेश्वर बाबा द्वारा हिन्दू के जागने और साठ करोड़ लोगो द्वारा स्नान करने के दाबे पर पप्पू यादव गुस्से से लाल पीला होते दिखाई दिए। उन्होने कहाँ की ने हमको तो समझ मे नहीं आता है की आप लोग किस आगेश्वर बागेश्वर की बात करते है। ये आस्था से जुडी चीज है। जब बागेश्वर और उसके माँ बाप पैदा नहीं हुआ था।

- Sponsored Ads-

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - जब बागेश्वर बाबा और उसके माँ बाप पैदा नहीं हुआ था, तब से कुम्भ चला आ रहा है 2ब से कुम्भ चला आ रहा है। इसको कुम्भ का क्या पता ये लोग तो बंदर है। हम ऐसे बाबावो को बंदर कहते है। जो कुछ भी बोल देता है पब्लिक और गरीब के बारे मे। इस लिए हम बंदर आदि का चर्चा नहीं करते है। पप्पू ने आकड़ा की बात करते हुए कहाँ भारत की आवादी एक सौ चालीस करोड़ की है जिसमे तैइस से चौबीस करोड़ लोग जिसमे जैन, बुद्ध महावीर सिक्ख मुस्लिम और अम्बेडकर वादी विचारधारा के लोग है। बचे चौरासी करोड़ लोग पांच किलो आनाज खाने वाले लोग है जिसके पास पैसा नहीं होता है। उसमे से अगर एक करोड़ लोग चला भी गया।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - जब बागेश्वर बाबा और उसके माँ बाप पैदा नहीं हुआ था, तब से कुम्भ चला आ रहा है 3साउथ के लोग आते नहीं है तो हम इनसे जानना चाहते है की जिनको मौत का पता नहीं चला, जो लेट्रिन बाथरूम और खाने का व्यवस्था नहीं कर पाए। अब ये शुरू हो गया की अब डिजिटल पर कुम्भ मेला कर लो अब डिजिटल मे भी कुम्भ स्नान होने लगा, इतना बड़ा महापाप और महाझुट। हम आपसे पुछते है की आप ही बताये की कितने लोग गए होंगे।। पप्पू यादव ने आगे कहाँ की ये मेरी आस्था है कुम्भ मेरी आस्था है या कोई भी धर्म, कितने लोग चले गए ये कौन सा डिजिटल है या इसे किसने गिन लिया, जिसको मौत का पता नहीं चल पाया वो लोग गिन लिया पचास करोड़ साठ करोड़। ये बईमानी है सनातन पहले से ही मजबूत है सनातन धर्म पूरी दुनिया को आकर्षित करती है। सनातन अगर बदनाम हुआ है इन्ही बाबाओ के आतंक के कारण और पॉलिटिसीयन के झूठ के और सनातन को बेचने के लिए।

Share This Article